Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 18, 2025

सीसीएसययू की छवि को धूमिल करने वाले प्रयास अस्वीकार्यः प्रो. मृदुल कुमार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध की पहुँच सुनिश्चित करना है। यह विश्वविद्यालय किसी एक वर्ग, समुदाय, जाति या समूह के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए समान रूप से छात्रों के लिए कार्य करता है। उक्त बातें रविवार को आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने दी।


उन्होंने बताया कि हाल ही में सामाजिक माध्यमों (सोशल मीडिया) पर विश्वविद्यालय से संबंधित कुछ भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियाँ प्रसारित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य केवल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाना है। विश्वविद्यालय प्रशासन इन अफवाहों का खंडन करता है और यह स्पष्ट करता है कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया, जो किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। विश्वविद्यालय का वातावरण पूर्णतः शिक्षाप्रद, रचनात्मक और अनुसंधानमुखी बनाए रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, भेदभाव अथवा सामाजिक वैमनस्य को विश्वविद्यालय परिसर में स्थान नहीं दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे विश्वविद्यालय की गरिमा बनाए रखते हुए केवल शिक्षा और शोध की गतिविधियों में सहभागी बनें। प्रेसवार्ता में प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल प्रोफेसर मुकेश शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा मौजूद रहे।


सीसीएसयू ने अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की

पिछले कुछ वर्षों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जो इस संस्थान की निरंतर प्रगति का प्रमाण हैं। उपरोक्त उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध की गंभीरता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की पुष्टि करती हैं।


शिक्षकों की अपील

हम सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से विनम्र अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और विश्वविद्यालय से संबंधित प्रामाणिक जानकारी केवल विश्वविद्यालय के अधिकृत माध्यमों से ही प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here