रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर के समाजसेवी रामलीला मंच के प्रसिद्ध कलाकार भरत अग्रवाल के आवास पर मध्य प्रदेश से पैदल चलकर आ रही जैन मंदिर धर्म के अनुयाई बीती शाम हस्तिनापुर से पैदलआकर उनके आवास पर विश्राम किया।
इस दौरान साध्वी पूर्णलता, साध्वी हितेशा, साध्वी वतेनेशा, साध्वी आज्ञा रुचि ने मीडिया कर्मी रवि गौतम से विशेष बातचीत करते हुए बताया, जैन धर्म में कठोर साधना करनी पड़ती है, तभी मनुष्य गुणवान होता है, जबकि आज के दौर में लोग स्वार्थी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। हम सभी साध्वी महाराज देश में पैदल चलकर घूम-घूम कर लोगों को अच्छे रास्ते पर चलने के लिए जागरुक करते हैं, ताकि देश आगे बढ़े,क्योंकि साधना से बढ़कर जीवन का कोई महत्व नहीं है, इसलिए सभी लोगों को एक दूसरे का सम्मान करते हुए सहयोग करना चाहिए, सभी धर्म इसी बात को सिखाते हैं। भरत अग्रवाल के आवास पर उनका स्वागत करते हुए बार-बार आने का आग्रह किया। इस मौके पर रेखा अग्रवाल, गौरव, सौरभ, राकेश सोनी, बृजभूषण गर्ग, मुकुंद मूलचंद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment