Sunday, May 4, 2025

दरोगा व पुलिस विभाग की अन्य भर्तियों में उम्र की सीमा बढ़ाने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वैस्टर्न कचहरी रोड स्थित सांसद डा राजकुमार सांगवान से छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतियोगी बेरोजगार छात्रों ने सीएम के नाम एक ज्ञापन बागपत के सांसद को सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश पुलिस की आगामी दरोगा भर्ती व पुलिस विभाग की अन्य भर्तियों में उम्र की सीमा में तीन से पाँच वर्ष की छूट की मांग की।


पुलिस विभाग में दरोगा भर्ती व पुलिस विभाग की अन्य भर्तियां काफी लम्बे समय बाद आई है, आयु सीमा के कारण काफी संख्या में अभ्यार्थी उक्त भर्ती में आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं तथा पुलिस विभाग की भर्तियों में केवल एक ही अवसर मिलना, अवसर की समता का उल्लंघन बताया गया है। ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्त प्रतियोगी बेरोजगार छात्रों को उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती एवं पुलिस विभाग की अन्य भर्तियों में उम्र की छूट प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें, जिससे अभ्यार्थियों में रोष की स्थिति उत्पन्न न हो तथा लम्बे समय से पुलिस विभाग में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को समान अवसर उपलब्ध हो सके।

No comments:

Post a Comment