Saturday, May 10, 2025

पुलिस लाइन में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन के मनोरंजन हॉल में किया गया।

रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष / जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिविर का फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, रेडक्रास सोसायटी, वाईस चेयरमैन डॉ. प्रदीप बंसल, प्रभारी चिकित्साधिकारी पुलिस लाईन डॉ. अकुंर एवं पुलिस के जवानों द्वारा कुल 54 व्यक्तियों रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सांसद अरूण गोविल ने उपस्थित होकर सभी रक्तदान करने वाले पुलिस के जवानों को प्रोत्साहित कर उनको प्रशास्ति पत्र प्रदान कर इस तरह के महत्वपूर्ण कार्य में योगदान करने के लिए सभी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव/नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन हरि किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मंगल, कार्यकारिणी सदस्य अजय मित्तल, डॉ. गलेन्द्र कुमार शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, अर्चित गर्ग, पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम आंचल सिंधु, मोहित शर्मा, अनुज कुमार, हिमांशु कुमार एवं आईएमए की टीम डॉ. प्रदीप त्यागी, रोहित त्यागी, मनोज कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार, जयन्त कुमार आदि द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया।

No comments:

Post a Comment