Friday, May 9, 2025

भारतीय किसान यूनियन से सभी कार्यक्रमों को किया निरस्त

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पाकिस्तान से छिड़े युद्ध को लेकर भाकियू संघर्ष ने सभी कार्यक्रम निरस्त करने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जन ने बताया कि वे आगामी सभी सामाजिक कार्यक्रम रद्द करते है।

समाज के सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि अमर शहीद धन सिंह कोतवाल को लेकर, जो गुर्जर दिवस पर यात्रा निकाली जानी थी, उसको सभी साथी रद्द करें, क्योंकि देश के हालात आपातकालीन स्थिति में है। हम सब लोग अपनी भारतीय सेना व देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के आतंकवाद के खिलाफ लिए गए सभी फैसलों के साथ हैं। हर भारतीय नागरिक से उम्मीद करता है कि इस स्थिति में हम लोग एकजुट रहेंगे और मजबूती से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का हमारी भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री का साथ देंगे।

No comments:

Post a Comment