Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

कताई मिल के चौकी प्रभारी और कंकरखेड़ा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी सस्पेंड


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सोने की चेन में गड़बड़ी पाए जाने पर कताई मिल चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। कंकरखेड़ा थाने में मुख्य आरक्षी पर भी गाज गिरी है, आरोप है कि सिपाही आम जनता को धमकाया करते थे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का चाबुक एक बार फिर चला है। देर रात परतापुर थाने के कताई मिल चौकी प्रभारी एसआई रितुराज को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एसआई रितुराज सोने की चेन बरामदगी को लेकर जांच कर रहे थे। उन्होंने वह चेन बरामद कर ली थी। चेन को थाने के मालखाने में दाखिल तो कराया, लेकिन जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। इसमें उनकी भूमिका संदिग्ध मिली। इस पर एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच अब एसपी क्राइम को सौंपी गई है।

दूसरी कार्रवाई कंकरखेड़ा थाने के मुख्य आरक्षी उमेश सिंह के खिलाफ हुई है। उन पर आम जनता को डराने-धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतों की पुष्टि के बाद उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है। गौरतलब है कि विभागीय अनुशासन बनाए रखने के लिए एसएसपी ताडा पहले भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here