Monday, May 12, 2025

कैंट बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, बड़े बड़े रैपो पर चलाया जा रहा बुल्डोजर


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। सफाई व्यवस्था को लेकर कैंट बोर्ड की बड़ी कार्रवाई के चलते आज़ टीम सीईओ जाकिर हुसैन के नेतृत्व में बुल्डोजरो के साथ वैस्टर्न रोड बालाजी मंदिर के सामने नालों के ब्लाकेज खुलने धरातल पर उतरी है।
    
सीईओ की मौजूदगी में तमाम नाले के ऊपर डाले गए सीमेंटेड लैंटर जेबीसी चला कर उखाड़ फेंकने का सुबह से ही जारी है। कैंट बोर्ड के तमाम कर्मचारियों व स्टाफ इस कार्य में जुटा है। बता दें, आस-पास क्षेत्र के लोगो द्वारा गंदे पानी की निकासी को लेकर कैंट बोर्ड से साफ सफाई के लिए शिकायतें की जा रही थी।

No comments:

Post a Comment