नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना फलावदा पुलिस ने महलका में दो पक्षों में हुई घटित बलवा व फायरिंग
जैसी संगीन घटना में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 02-02 आरोपियों को गिरफ्तार गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि महलका में दो पक्षों में आपस में
एक दूसरे के साथ झगड़ा हो गया था, दोनों पक्ष अपने-अपने हाथों में लाठी डण्डा, सरिया, ईंट-पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए थे। गाली गलौच कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। सूचना
पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिसवालों को देखकर दोनों पक्ष भाग गए। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने
दबिश देकर दोनों पक्षों के शौकीन पुत्र जहूर, शाह
आलम पुत्र जहूर, विलाल पुत्र कय्यूम उर्फ भूरा, सद्दाम पुत्र कय्यूम उर्फ भूरा गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment