Sunday, May 18, 2025

युवा रोट्रैक्टर्स के ग्रुप ने बुजुर्गो के साथ किया संवाद

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में युवा रोट्रैक्टर्स के एक ग्रुप ने बुजुर्गों से मुलाकात की और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उनसे चर्चा की और जीवन के अनुभव साझा कि

बुलंदशहर से तुषार कंसल, अंशुल कंसल, पार्थ अग्रवाल, पर्व, तरुण शर्मा और मेरठ से संकेत गुप्ता व आतिश कंसल उपस्थित रहे। सभी ने बुजुर्गों की दिनचर्या के बारे में पूछा और जीवनोपयोगी अनुभवी बातें सीखी। बुजुर्गों ने बताया कि किस तरह युवाओं को इस देश को समाज को आगे ले जाना है अब सब कुछ युवाओं के हाथ में है। किसी के अनुभव से सीखना जीवन में बहुत लाभदायक होता है। सभी को बुजुर्गों से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई और एक अलग अनुभव रहा एवं आगे भी ऐसे मेल मिलाप कार्यक्रम क लिए इच्छा जताई। इस अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ के पूर्व अध्यक्ष विकास गोयल, सदस्य संजीव कुमार ने समाज सेवा से सम्बंधित बहुत सी बातें युवाओं को साझा की और एक बेहतर समाज बनाने के लिए अपने योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment