Tuesday, May 20, 2025

चार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ चयन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआई) द्वारा एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान की मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के 08 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया को कंपनी के विशेषज्ञों ने कई चरणों में संपन्न कराया, जिसमें तकनीकी साक्षात्कार, संवाद कौशल और समस्या समाधान क्षमता जैसे मानकों पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया। अंततः चार छात्रों आशीष वार्ष्णेय, करण रावत, देवांश पाराशर, ऋतिक चौरसिया का चयन वार्षिक 4.00 लाख रुपये के वेतन पैकेज पर किया गया, जो छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान एवं व्यावसायिक दक्षता का प्रमाण है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. गौरव त्यागी एवं पीयूष बत्रा ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

No comments:

Post a Comment