Friday, May 16, 2025

मवाना में अवैध कॉलोनियों में मेडा ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को मवाना क्षेत्र में कई स्थानों पर बुल्डोजर कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण को पीले पंजे ने ध्वस्त कर दिया। बिना ले-आउट पास कराए गए निर्माण पर ये एक्शन लिया गया।


मेडा के प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत अमित गुप्ता द्वारा गोल्डन एवेन्यू के निकट मवाना पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग 10000.00 वर्ग गज में अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही थसी। जिसके फ्रन्ट में सड़क चौडीकरण के अन्तर्गत लगभग-12 दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किया गया था। इसी तरह से राजमोहन राणा द्वारा खसरा सख्या-413 व 415 मवाना खुर्द पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग-20000.00 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। 



कालोनी के फ्रन्ट में सड़क चौडीकरण के अन्तर्गत लगभग-30 दुकानों डीपीसी लेवल तक निर्माण कार्य किया गया था, जिसे उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खण्ड व समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment