Thursday, May 15, 2025

सुभारती अस्पताल में गामा कैमरा मरीजों के लिए बना वरदान


अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। गामा कैमरा सटीक निदान और बेहतर इलाज में मददगार। कैमरे की मदद से बीमारी की स्थिति को समझने के साथ रोग का प्रारंभिक व स्पष्ट निदान मिलता है

गामा कैमरा से कैंसर, थायराइड, हृदय रोग, किडनी फंक्शन, हड्डी की समस्याओं आदि का प्रारंभिक और स्पष्ट निदान मिलता है। इसके माध्यम से रोग शुरू होने से पहले ही पता चल जाता है, कि शरीर का कौन सा अंग कितना खराब है और कैसे काम कर रहा है। अगर किसी रोगी की किडनी खराब हो जाए, तो उसकी बेहतर स्थिति पता करने में गामा कैमरा सबसे मददगार है। इससे यह पता लगाया जा सकता है, कि किडनी कितनी खराब है और इसको निकाला जा सकता है या फिर उपचार के माध्यम से ही ठीक हो सकती है। इसलिए गामा कैमरा रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गामा कैमरा की सुविधा मेरठ सहित आस पास के क्षेत्र में सुभारती अस्पताल में उपलब्ध है। स्वास्थ्य का सही मूल्य वही जानता है, जिसने किसी बीमारी से लड़ाई लड़ी हो। मेरठ और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। अब छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में अत्याधुनिक गामा कैमरा की सुविधा उपलब्ध है, जो आपको समय पर और सटीक डायग्नोसिस दिलाने में मदद करेगी।

सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति ने बताया कि गामा कैमरा एक उन्नत मेडिकल इमेजिंग डिवाइस है, जो न्यूक्लियर मेडिसिन तकनीक का उपयोग करके शरीर के आंतरिक अंगों की गतिविधियों को दिखाता है। यह डिवाइस शरीर में इंजेक्ट की गई रेडियोधर्मी दवा से निकलने वाली गामा किरणों को पकड़ कर इमेज बनाता है। इससे डायग्नोसिस इमेज के माध्यम से डॉक्टर बीमारी की स्थिति को समझ कर बेहतर इलाज कर सकते हैं।

डॉ.कृष्णा मूर्ति ने विशेष बताया कि सुभारती अस्पताल उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली एनसीआर का विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अग्रणी अस्पताल है। जिसमें अनुभवी डॉक्टर और टेक्निकल स्टाफ 24 घण्टे प्रतिबद्धता से चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर रहे है।

No comments:

Post a Comment