डॉक्टर अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मोदीपुरम द्वारा आज उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार वर्ष 2024-25 के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वी.के. त्यागी, कुल सचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज, डॉक्टर दिव्यप्रकाश (डी0एस0 डब्ल्यू) के कार्यक्रमों द्वारा टैबलेट वितरण किए गए ।
कुलपति द्वारा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टैबलेट आने वाले समय में छात्रों को नौकरी ढूंढने करने में सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डिजिटल एक्सेस भी प्रदान की जाएगी, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी सुनील कश्यप के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गणेश भारद्वाज ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और बच्चों को टैबलेट का सदुपयोग कर अपना भविष्य सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अपने विश्वविद्यालय एवं प्रदेश सरकार को अपना धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष जनसंपर्क अधिकारी अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment