Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 7, 2025

जागरूकता व सतर्कता से युद्धकालीन स्थितियों से निपटा जा सकता है - डॉ.जी.के.थपलियाल


स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की आपदा प्रबन्धन समिति एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन

सुभारती विश्वविद्यालय में ब्लैक आउट व मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन

सिविल डिफेंस की टीम ने आपात स्थितियों में कार्य करने का किया अभ्यास

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की आपदा प्रबन्धन समिति द्वारा नागरिक सुरक्षा अभ्यास को लेकर ब्लैक आउट व मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने की। जिसमें कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम याकूब, एसडीएम सदर अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार जयसवाल, थाना जानी के एसएचओ महेश सिंह एवं नायब तहसीलदार सोनपाल सिंह ने युद्धकालीन स्थितियों में आवश्यक सुरक्षा उपायों और बचाव के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की।

एसडीएम सदर अंकित कुमार ने कहा कि ब्लैक आउट के समय सायरन बजने के दौरान घबराना नही है एवं न ही भगदड़ करनी है। सभी लाइटें बन्द करनी है। इन्वर्टर जनरेटर भी बंद करने है ताकि रोशनी बाहर न आ सके। लोग रेडियों मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें।

क्षेत्राधिकारी संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि जागरूकता ही आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा में मददगार है। ब्लैक आउट के दौरान खिड़कियों के दरवाजें बंद करें ताकि रोशनी बाहर न आएं। अफवाहों पर ध्यान न दें एवं न ही कोई भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करें।  

कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की आपदा प्रबन्धन समिति वर्तमान युद्धकालीन स्थितियों से निपटने हेतु नागरिक सुरक्षा के प्रति सजगता से कार्य कर रही है। विश्वविद्यालय मॉक ड्रिल व प्रशिक्षण, आपातकालीन संपर्क प्रणाली, चिकित्सा व प्राथमिक उपचार, खाद्य व जलापूर्ति, अग्निशमन, मनोवैज्ञानिक सहायता एवं प्रशासनिक समन्वय के साथ हर स्थिति का सामना करने हेतु तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यही कर्तव्य है कि वह विचलित न हो, संयम के साथ आपात स्थिति में एक दूसरे की मदद करें। विश्वविद्यालय प्रशासन आपदा के किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सतर्क है और समय-समय पर ऐसी तैयारियों की समीक्षा करता रहेगा।
बैठक के उपरान्त विश्वविद्यालय परिसर में सिविल डिफेंस की टीम ने आपात स्थितियों में कार्य करने अभ्यास कर सभी को जागरूक किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार जयसवाल, थाना जानी के एसएचओ महेश सिंह ने सभी को बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की चैयरमेन डॉ.श्वेता भारद्वाज, एनसीसी एएनओ लेफिनेट संदीप चौधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी असीम कुकरेजा, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, डॉ अनंत, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, चीफ वार्डन नरेश कुमार, संस्कृति विभाग निदेशक विवेक कुमार, महिला सीनियर वार्डन रेणु चौधरी, अग्निशमन अधिकारी सुजीत कुमार, विद्युत अधिकारी धमेन्द्र सिंह सहित विश्वविद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्य छात्र परिषद के सदस्य एवं जिला प्रशासन, एनसीसी यूनिट अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here