Saturday, May 17, 2025

किसान नेता ने शादी वर्षगांठ पर पत्नी संग सार्वजनिक स्थलों पर पौधेरोपण कर दिया युवाओं को संदेश


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। भाकियू अ प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया व मोनिका प्रधान ने अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ पर पांच पौधे वट,आम अमरूद, छायादार फलदार वृक्षो का उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती व सरकारी स्कूल में पौधारोपण किया। 

प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया ने कहा कि धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवनदायी महत्व रखते हैं। जीवन से लेकर मरण तक अधिकतर संस्कारों में वर्षों से प्राप्त लकड़ी की आवश्यकता होती है। बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पेड़-पौधे ही सबसे मजबूत ढाल हैं। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और दूसरों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित भी करें। पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए हुए पौधों की देखभाल भी जरूर करें। विगत वर्ष भी वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण किया और समाज को वृक्ष लगाने का संदेश दिया था। इसलिए उन्होंने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर 5 छायादार फलदार पेड़ों का रोपन कर पति पत्नी ने पालन का भी प्रण लिया।

उन्होंने कहा धरती पर जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है जब कभी इंसान का अंतिम संस्कार होता है उसमें लकड़ी की आवश्यकता होती है वह लकड़ी पेडो से आएगी इसलिए हमें अपने हिस्से के पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि हम प्रकृति वसुंधरा के और अधिक ऋणी ना बने वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है।

प्रधानाध्यापक ममता प्रबंधक चौधरी चतरसैन सिंह मास्टर अभिषेक ने बताया अगर हम जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में नर्क पृथ्वी पर ही दिखाई देने लगेगा। प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण एक अनिवार्य कार्य है। इसीलिए हम सभी को अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य खुशी के मौकों को पौधारोपण करके मनाना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment