Wednesday, May 21, 2025

बच्चों ने पार्टी में एक से बढ़कर एक नृत्य किया

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल में गर्मी कालीन अवकाश होने से पूर्व समर कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों की फुल पार्टी की गई। बच्चों ने पार्टी में एक से बढ़कर एक डांस नृत्य किया।

विद्यालय के चेयरमैन मोनू तोमर ने बच्चों को गर्मी से बचने के उपाय बताएं तथा आसपास के पक्षियों को भी गर्मी में पानी पिलाकर उनकी सेवा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूबी शर्मा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चों को खूब मस्ती कराई। इस मौके पर एलिश, रिहान, अरहम, अंकुल, माइकल, एंजल, कार्यक्रम प्रभारी शिखा शर्मा तथा दीपांशी, आशा, शिखा, छवि, महविश आदि मोजूद रहें।

No comments:

Post a Comment