Thursday, May 22, 2025

सुभारती पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन, अर्पित और भूमि बने मिस्टर और मिस फेयरवेल

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बीजेएमसी और एमजेएमसी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर ने छात्रों की उपलब्धियों, उनकी यादगार यात्राओं और साझा अनुभवों को सजीव करते हुए एक प्रेरणादायक और आनंदमय माहौल प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप जलाकर और वंदना से हुई, जिसके बाद संयोजक द्वारा सभी उपस्थितों को एक गरिमामय स्वागत किया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपने अनुभव बताए गए. विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एससी थलेडी ने सभी छात्रों को भविष्य की शुभकामना दी। प्रोफे. थलेडी ने 'स्पंदन' के प्रतिभाशाली छात्रों मनीषा, भूमिका, भारती, अपूर्वा, सुगंधी और टीना को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। 


कार्यक्रम का समापन एक विशेष सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रदर्शन और सहभागिता के आधार पर अर्पित उपाध्याय और भूमि को क्रमशः मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल की उपाधि दी गई। इस भावुक और उल्लासपूर्ण दिन का यह एक आदर्श समापन रहा। कार्यक्रम के संयोजक नितेश कुमार तिवारी और साक्षी पाल थे, जबकि संचालन प्रियांसी भाटिया और तनु शर्मा ने किया. इस अवसर पर डा. प्रीति सिंह, प्रिंस चौहान आदि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment