Sunday, May 25, 2025

फर्स्ट एड एमरजैंसी सीपीआर का दिया प्रशिक्षण, हीट वेव के लिए ओआरएस कॉर्नर के संबंध में दी जानकारी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जीआईसी विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया।इस संबंध में एक फर्स्ट एड एमरजैंसी सीपीआर का प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थिति रहें। 

रविवार को मेरठ जनपद के सभी विद्यालयों को एक फर्स्ट एड सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में 105 से अधिक प्रधानाचार्यो और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया, 
 जिसमें जिला आपदा नोडल अधिकारी डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा सभी विद्यालयों को प्रशिक्षित कर हीट वेव के लिए ओआरएस कॉर्नर के संबंध में जानकारी दी गई और एक नई पहल आरोग्य /आपदा मित्र के संबंध में सभी अध्यापकों को जागरूक किया कि वह अपने विद्यालय में बच्चों को फर्स्ट एड एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और ओआरएस कॉर्नर अवश्य बनवाएं, साथ ही डॉक्टर रक्षित के द्वारा सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

डॉक्टर प्रशांत कुमार (वाइस प्रिंसिपल जीआईसी) एवं समर कैंप में आए विद्यार्थी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा  प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा गया कि सभी विद्यालय इस प्रशिक्षण को छात्र एवं छात्रों तक पहुंचाएं, साथ ही डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि हम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार होकर विद्यालयों के छात्रों अध्यापकों एवं समाज को आपदा स्वास्थ्य मित्र बनकर फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वास्थ्य के लिए जागरुक कर सकें।

No comments:

Post a Comment