Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

एनएसडीसी इंटरनेशनल ने विश्व स्तरीय हेल्थ केयर सेवाओं में सुधार लाने के लिए एक लाख केयर गिवर्स को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एनएसडीसी इंटरनेशनल दुनिया भर में केयर गिविंग सेगमेन्ट में कौशल की खामियों को दूर करने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने ग्लोबल हेल्थ केयर की क्षमता बढ़ाने के लिए तकरीबन एक लाख केयर गिवर्स को प्रशिक्षित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।


आलोक कुमार (सीईओ, एनएसडीसी इंटरनेशनल) ने कहा, दुनिया भर में इन प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। अब तक संगठन हज़ारों कुशल केयरगिवर्स को जर्मनी, जापान, यूके और इज़रायल जैसे देशों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध करा चुका है। इस प्रशिक्षण के तहत उम्मीदवारों को विशेष सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण तथा अंग्रेज़ी, जर्मन एवं जापानी भाषाओं में कौशल प्रदान किया गया है, ताकि उनकी रोज़गार क्षमता बढ़े और वे दुनिया के विभिन्न कोनों में अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में नौकरी पाकर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। हाल ही में कुछ प्रमुख जापानी एवं जर्मन कंपनियों ने एनएसडीसी इंटरनेशनल (एनएसडीसी की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडरी) के उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ नौकरी दी थी, जो संगठन द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाता है। श्री कुमार ने कहा कि  आज पूरी दुनिया एसडीजी-3 के अनुरूप स्वास्थ्य एवं कल्याण के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में प्रयासरत है। इसी के मद्देनज़र एनएसडीसी इंटरनेशनल में हम हर संभव कोशिश कर रहे है। हम न सिर्फ अनुकूल प्रोग्राम लेकर आए हैं, बल्कि उम्मीदवारों को उद्योग जगत की आवश्यकतानुसार कौशल प्रदान करने के लिए देशी-विदेशी संस्थानों के साथ साझेदारी भी की है, ताकि हम हेल्थकेयर की चुनौतियों को दूर करने में योगदान दे सकें। हमने दुनिया भर में हज़ारों कुशल केयरगिवर्स को नौकरी हासिल करने में मदद की है। अपने प्रयासों के द्वारा हम हेल्थकेयर सिस्टम में कुशल प्रोफेशनल्स को शामिल करने के लिए निरंतर अग्रसर हैं। हेल्थकेयर सेगमेन्ट की बात करें तो कई देश प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं। संगठन विभिन्न देशों की मांग को पूरा करने के लिए अब तक कनाडा, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और गल्फ कोऑपरेशन काउन्सिल (जीसीसी) देशों के साथ साझेदारी कर चुका है।



एनएसडीसी इंटरनेशनल ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे युनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, कैम्ब्रिज बॉक्सहिल लैंग्वेज असेसमेन्ट ट्रस्ट और अग्रणी जापानी एवं जर्मन भाषा प्रदाताओं के साथ भी साझेदारियां की हैं। संगठन ने इज़रायल के लिए भी उम्मीदवारों को हेल्थकेयर में कौशल प्रदान करना शुरू किया है, जहां लगभग 5000 केयरगिवर्स की आवश्यकता है। इसके अलावा उम्मीदवारों को कौशल प्रदान करने और उन्हें विदेशों में अवसर उपलब्ध कराने के लिए जानी-मानी युनिवर्सिटियों एवं स्वदेशी संस्थानों के साथ साझेदारियां भी की हैं। उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने तथा प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की मांग को पूरा करने के लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल ने देश भर में सेंटर स्थापित किए हैं, जहां उम्मीदवारों को ग्लोबल रोल्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 


इन सेंटरों में उम्मीदवारों को सीखने के लिए अनुकूल माहौल और सभी ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं। कुशल प्रशिक्षक उन्हें प्रशिक्षित कर विश्वस्तरीय अवसरों के लिए तैयार करते हैं। एनएसडीसी इंटरनेशनल के कार्य दुनिया भर में हेल्थकेयर सिस्टम में सुधार लाने और लोगों के कल्याण में योगदान दे रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि संगठन भारत को प्रतिभा के विश्वस्तरीय हब के रूप में स्थापित करने के मिशन में योगदान दे रहा है। एनएसडीसी इंटरनेशनल हज़ारों उम्मीदवारों को विश्वस्तरीय अवसर प्रदान कर उनके सपने साकार करने में मदद करता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here