Saturday, May 24, 2025

सर्राफा व्यापारी को रोहटा पुलिस ने हिरासत में लिया, हंगामा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ भगत सिंह मार्केट से एक सर्राफा व्यापारी को रोहटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने व्यापारी पर चोरी का माल खरीदने और बेचने का आरोप लगाया है। इस कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों व्यापारियों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

घटना शनिवार सुबह की है। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी हाजी रहीमुद्दीन अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान रोहटा पुलिस वहां पहुंची। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस सर्राफा व्यापारी को जबरन अपने साथ ले गई। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने व्यापारियों को धमकाकर वहां से हटा दिया। इसके बाद व्यापारी एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के कार्यालय पहुंचे। व्यापारी नेता जीतू नागपाल ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

व्यापारियों का कहना है कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सर्राफा व्यापारी को नहीं छोड़ा गया तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment