Thursday, May 8, 2025

उपेंद्र यादव चुने गए राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष

 


नित्य संदेश ब्यूरो

फिरोजाबाद। राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव में उपेंद्र यादव ने जिलाध्यक्ष पद के लिए 60 मत प्राप्त कर अप्रत्याशित विजय प्राप्त की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी योगेंद्र सिंह बघेल को 25 मतों के अंतर से हराया।


उपेंद्र यादव ने राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर स्वर्गीय गुरदयाल सिंह यादव (सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, लगातार 20 वर्षों तक प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष रहे) के आदर्शो का अनुसरण करते हुए परिवार की शिक्षक राजनीति को आगे बढ़ाया। इस अप्रत्याशित सहयोग के लिए परिवार ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार किया।

No comments:

Post a Comment