नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में संस्कृत साहित्य परिषद्, संस्कृत विभाग, ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं रिसर्च डेवलपमेन्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में  अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय रहा श्रीमद्भगवद्गीता एवं तनाव प्रबन्धन। 
कार्यक्रम में  अतिथि वक्ता के रूप में प्रो. रुचि गुप्ता, प्रो.एवं अध्यक्षा, संस्कृत विभाग,दिगम्बर जैन कॉलेज,बड़ौत रहीं । इन्होंने  बताया कि छात्राओं की आधुनिक जीवनशैली में उपस्थित शत्रुषड्वर्ग कामक्रोधलोभ आदि को  श्रीमद्भगवद्गीता से दूर किया जा सकता है। श्रीमद्भगवद्गीता  में निहित तत्वों के द्वारा तनाव से मुक्ति प्राप्त होती है। मनुष्य के जीवन की समस्त समस्याएं गीता के प्रत्यक्षीकरण द्वारा समाप्त हो जाती हैं। कार्यक्रम का संयोजन प्रो.पूनम लखनपाल ने किया तथा प्रो. रुचि गुप्ता के व्यक्तित्व से छात्राओं को अवगत कराया। डॉ उपासना सिंह ने कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 विभाग की शिक्षिकाओं - डॉ.अञ्जु रस्तौगी डॉ.निशि तथा शोध छात्राओं,शिखा त्यागी, विनीता पारस का  सहयोग रहा। एम.ए. बी.ए. की छात्राएं साक्षी,  श्वेता, मिताली, मनीषा, भावना, सिमरन आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment