Saturday, May 24, 2025

दो दिवसीय राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा 10वीं ऑनलाइन दो दिवसीय राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उन्मुक्त भारत के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चंद्र (पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज) के दिशा निर्देशन तथा संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय के मार्गदर्शन में किया गया।


साहित्यिक क्लब की समन्वयक एना सिसोदिया तथा मूट कोर्ट संगठन की शिक्षक समन्वयक आफरीन अलमास ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली आदि से 20 टीमों में 40 विद्यार्थियों प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम के एक सदस्य को विषय के पक्ष में तथा दूसरे को विषय के विपक्ष में बोलना था। इस दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल द्वारा आयोजकों को बधाई दी गई तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।


कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परमजीत हुडा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से डीबीएस कॉलेज कानपुर की नीरू भदौरिया तथा जीएनएलयू गुजरात के हर्षवर्धन रहे। सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज उच्च न्यायालय) ने विजेता घोषित किए गए सभी प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment