Tuesday, May 20, 2025

आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग, डीएम ने नगर निगम को दिए निर्देश

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में व्यापारियों की 35 समस्याएं शामिल थी, जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए। हापुड़ स्टैंड चौराहे के निकट शौचालय बनवाने के संबंध में निवेदन किया गया था, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही शौचालय बनवाने हेतु टेण्डर जारी किया जाएगा। वार्ड 66, 72 व 59 में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को अभियान चलाकर कुत्तों का बधियाकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। वार्ड 61 में सफाई कर्मचारी नहीं आने व सफाई न होने के कारण नाली जाम होने की समस्या रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त को स्वयं निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर अरूण कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित विभिन्न व्यापारी बन्धु एवं व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment