Tuesday, May 13, 2025

ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निखिल अरोरा, डिविजनल मैनेजर (कृषि), केनरा बैंक उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और स्वरोजगार के क्षेत्र में संस्थान की भूमिका की सराहना की।


संस्थान के निदेशक विवेक सुकृष्णा ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण की उपयोगिता और स्वरोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वाली प्रशिक्षिका बबीता शर्मा ने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में संस्थान के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर माधुरी शर्मा एवं रमेश चंद्र जोशी (उद्यमिता विकास विशेषज्ञ) सहित श्री ओम, विकास, रोहित, हिना, जन्नत, पलक, काजल, तनु आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। समारोह में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और भविष्य में स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment