Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

सीसीएसयू के छात्र आर्यमन सांगवान ने यूपी राज्य कराटे चैम्पियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीएससी कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) प्रथम वर्ष के छात्र आर्यमन सांगवान ने उत्तर प्रदेश राज्य कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।

आर्यमन ने अंडर-21 बॉयज और सीनियर मेन्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया, बल्कि वे उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही प्रतियोगिता में इन दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने दोनों वर्गों में अपने विरोधियों को एकतरफा शिकस्त देते हुए क्रमशः 8-0, 7-0, 2-0 और 3-0 से मुकाबले जीते। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें तीसरी बार नेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। आर्यमन की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, खेल प्रेमियों और उनके प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here