Sunday, May 18, 2025

इंटरसिटी ट्रेन में सवार महिला की गिरकर मौत, पुत्र हुआ घायल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। दिल्ली से सहारनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन में सवार 53 वर्षीय महिला एकाएक पोल नंबर 168 के पास गिर गई। मां को बचाने में उनका 28 वर्षीय बेटा भी कूद गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से मां की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हुआ है। कंकरखेड़ा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मर्चरी पहुंचा दिया, जबकि घायल युवक का उपचार कराया गया है, जो अब स्वस्थ है।

कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि दिल्ली में शाहदरा निवासी 53 वर्षीय सुमन पत्नी अजय का मायका खतौली है। इंटरसिटी ट्रेन में सवार होकर सुमन अपने 28 वर्षीय बेटे करन कुमार के साथ मायके खतौली जा रही थी। कैंट स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद पोल संख्या-168 के पास ट्रेन पहुंची ही थी, तभी एकाएक डिब्बे के गेट के पास खड़ी सुमन चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। मां को बचाने के लिए करन कुमार भी ट्रेन से कूद गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे फाटक कर्मचारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सिर में गंभीर चोट लगने से सुमन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल करन का उपचार कराया गया, जो अब स्वस्थ है। पुलिस ने करन से उसके स्वजन और खतौली से उसके नाना, मामा को सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित स्वजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मर्चरी पहुंचा दिया। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि अभी तक पीड़ित स्वजन की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment