Wednesday, May 21, 2025

गंगा नहर में नहाते समय दो युवक डूबे, तलाश जारी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की जनसभा सुनने के बाद मवाना गंगनहर पहुंचे दस से बारह लड़कों के ग्रुप में नहाते समय पांच लोग तेज बहाव में बह गए। जिनमें से तीन को तो बचा लिया गया, जबकि दो युवक तेज बहाव में बह गए। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ मवाना अभिषेक पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश की जा रही है. बता दें कि मेरठ के सदर बाजार थानाक्षेत्र के महताब सिनेमा के पास माहेगरीन के रहने वाले सुहैल पुत्र शहजाद, फरमान पुत्र सुलेमान अपने दस से बारह अन्य साथियों के साथ बुधवार को मवाना के बड़ा मैदान में आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सुनने पहुंचे थे, शाम करीब चार बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी युवक गंगनहर पर पहुंच गए और नहाने लगे। इसी दौरान पांच युवक तेज बहाव में बहने लगे, साथियों द्वारा तीन को तो बचा लिया गया, जबकि सुहेल व फरमान बहाव तेज होने की वजह से बह गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुहेल व फरमान की तलाश की जा रही है.
सोहेल की बकरीद के बाद शादी होने वाली थी। सोहेल पांच भाई बहन है। जो आज दोस्तों के साथ चंद्रशेखर की रैली में गया था। लौटते वक्त सभी लोग नहर में नहाने चले गए तभी सोहेल डूब गया। सोहेल पेंट करने का काम करता था और उसके पिता कारपेंटर हैं।

No comments:

Post a Comment