Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

बाले राम कालेज के छात्रों ने पेड़ पौध संरक्षण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जीता


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 द्वारा पेड़ पौधे बचाने हेतु आयोजित नवाचार की प्रतियोगिता मे शिक्षासेतु के 51 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमे बाले राम इंटर कालेज में कक्षा 6 के छात्र दीपक व 9 वीं के छात्र रोहन के फोर इन वन ट्री गार्ड को प्रथम स्थान मिला।   
   
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने ब्रहस्पति वार को शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क में 1100 रू. का पुरस्कार विजेताओं को दिया। प्लास्टिक की बेकार बोतलों के रीयूज से बने इस ट्रीगार्ड में एक सौ ली. वर्षा जल संचय की क्षमता है। बेसहारा पेड़ पौधों को सूखने से बचाने में ड्रिप इरिगेशन की तरह इनका प्रयोग किया जाएगा। जल्द ही क्लब-60 द्वारा ऐसी और भी कई प्रतियोगिताएं की जाएंगी,जिनसे हरियाली को बचाने व बढ़ाने के प्रति जन जागरूकता में बढ़ोतरी होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here