नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल
कॉलेज के दंत रोग विभाग में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित एक मरीज का सफल ऑपरेशन
किया गया। यह मरीज पिछले लगभग तीन वर्षों से चेहरे के दाहिनी ओर अत्यधिक तीव्र
और झटकेदार दर्द से पीड़ित था।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया
कि मरीज़ ने कई बार निजी चिकित्सालयों में इलाज करवाया, परंतु राहत नहीं मिल पा रही
थी। मरीज़ ने मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में संपर्क किया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों
ने उन्हें देखा एवं उक्त सर्जरी की पूर्ण जानकारी दी। जानकारी मिलने के उपरांत मरीज़
की सहमति से उनकी सर्जरी की गई। अब सर्जरी के पश्चात उसे पूर्ण रूप से राहत मिल
गयी है। दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रियाज़ अहमद ने बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया
एक अत्यंत पीड़ादायक तंत्रिका संबंधी विकार है, जिसमे चेहरे की एक ओर तीव्र बिजली के
झटके जैसे दर्द होते हैं। यह दर्द अचानक उठता है और दिन में कई बार होता है, जिससे
मरीज का सामान्य जीवन प्रभावित हो जाता है। डॉ. मनु शर्मा (मैक्सिलोफेशियल सर्जन) तथा
डॉ. रियाज़ अहमद ने मरीज की विस्तृत जांच कर ऑपरेशन का निर्णय लिया।
दर्द होता है असहनीय, मरीज
कर लेता है सुसाइड
डॉ. मनु शर्मा ने बताया
कि यह बीमारी मुख्यतः मस्तिष्क से निकलने वाली त्रैजेमिनल नस से संबंधित होती है, जो
चेहरे की संवेदनाओं को नियंत्रित करती है। डॉ. शर्मा ने आगे कहा, "इस बीमारी में
मरीज को दिनभर दर्द की तीव्र लहरों का सामना करना पड़ता है। यह दर्द इतना असहनीय होता
है कि कुछ मामलों में मरीज आत्महत्या तक का विचार करने लगते हैं, इसलिए इसे ‘जीवन विनाशक
दर्द’ भी कहा जाता है।" ऑपरेशन में चिकित्सा टीम के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ का
भी महत्वपूर्द योगदान रहा।
अब मरीज पूर्ण रूप से स्वास्थ्य
ऑपरेशन के दौरान सिस्टर
ज्योति, मनु व देवीप्रसाद ने सहायक भूमिका निभाई। इनकी समर्पित सेवाओं और सतर्क देखभाल
ने इस जटिल शल्य प्रकिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑपरेशन की सफलता
से मरीज अब पूरी तरह दर्द मुक़्त है और सामान्य जीवन जी रहा है।
No comments:
Post a Comment