नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर सोमवार को छात्र प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता से मुलाकात की और एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने घटना पर चिंता जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रति कुलपति ने अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी, जिससे छात्र संतुष्ट नजर आए।
विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच शांतिपूर्ण संवाद हुआ, जिसमें छात्रों की बातों को ध्यान से सुना गया। प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि छात्र हितों से जुड़े सभी मामलों में पारदर्शी और गंभीर कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। निगरानी कैमरे, प्रवेश नियंत्रण और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया जैसी व्यवस्थाएं और बेहतर बनाई जाएंगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय से जुड़ी भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियां फैलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य संस्थान की छवि को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय ऐसे असामाजिक प्रयासों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान है, जो बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। विश्वविद्यालय परिसर में किसी प्रकार की अव्यवस्था, भेदभाव अथवा सामाजिक वैमनस्य को स्थान नहीं दिया जाता।
छात्रों से सीधे संवाद के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की ओर से एक विशेष ई-मेल आईडी vcccsu.personal@gmail.com जारी की है। इसके माध्यम से छात्र किसी भी प्रकार की समस्या, सुझाव या शैक्षणिक कठिनाई सीधे कुलपति तक भेज सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि प्राप्त ई-मेल पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
इस ई-मेल सुविधा के लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए गए हैं:
यह सुविधा केवल छात्रों के लिए है।
ई-मेल में भाषा विनम्र और तथ्यात्मक हो।
झूठी या भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
हर ई-मेल का समाधानात्मक दृष्टिकोण से परीक्षण किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, मीडिया सेल प्रभारी प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. प्रदीप चौधरी, मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार और विभिन्न छात्रावासों के वार्डन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment