Friday, May 16, 2025

नौचंदी मेले की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में नौचंदी मेला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन समिति, दुकान आवंटन समिति, स्मारिका समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति, शांति सुरक्षा समिति, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था समिति, मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि मेले में अधिकारी सौंपे गये दायित्वो का निवर्हन जिम्मेदारी से करें। कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेले को अच्छा और भव्य आयोजित किये जाने हेतु जनप्रतिनिधि, आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। 


इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment