नित्य संदेश एजेंसी
मेरठ। पाकिस्तान के खिलाफ
चल रहे आपरेशन सिंदूर के बीच जिला प्रशासन ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां
शुरू कर दी हैं। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। जिसमें सभी
आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
किसी भी आपातकाल में कंट्रोल
रूम का इशारा मिलते ही अग्निशमन, स्वास्थ्य, नगर निगम, बिजली, सिविल डिफेंस, होमगार्ड,
एनसीसी समेत तमाम विभागों की टीमें बचाव और राहत कार्यों के लिए दौड़ पड़ेंगी। बिजली,
पेयजल, रेलवे लाइन, तेल लाइन, संचार टावर, हवाई पट्टी समेत अन्य सुविधाओं के संसाधनों
की सुरक्षा इस दौरान प्राथमिकता रहेगी। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी का आदेश भी शासन
ने दिया है। पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए देश में कई स्थानों पर ब्लैक आउट किया
जा रहा है तथा अन्य सावधानियां बरती जा रही हैं। मेरठ में भी जिला प्रशासन ने किसी
भी आपात स्थिति में बचाव और राहत कार्य के लिए तैयारी शुरू की है। इस संबंध में शासन
ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिनके मुताबिक जिला प्रशासन और पुलिस को इंटरनेट
मीडिया पर होने वाले दुष्प्रचार और भ्रामक जानकारियों के फैलाव को रोकना प्राथमिकता
है।
अग्निशमन विभाग को सभी
फायर हाइड्रेंट को चालू रखने, निजी संस्थानों के भी अग्निशमन यंत्रों की जांच करने,
स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस तथा अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड
उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है। नगर निगम, पावर कारपोरेशन को अपनी पेयजल और बिजली
लाइनों की निगरानी करने के लिए कहा गया है।
No comments:
Post a Comment