Thursday, May 22, 2025

इंस्टाग्राम पर वायरल किए युवती के फोटो, रिश्ता टूटा

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। श्यामनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने रंजिश के चलते एक युवती के फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। इस घटना के कारण युवती का रिश्ता टूट गया और परिवार की शादी की तैयारियां अधूरी रह गईं।

आरोपी काशिफ ने अहमदनगर की रहने वाली युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए। जब युवती के पिता ने इसकी शिकायत की, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित पिता के खिलाफ ही मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़ित पिता लगातार थाने और चौकी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बृहस्पतिवार को वह एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत पत्र के साथ वायरल किए गए फोटो भी दिखाए। मामला और भी गंभीर हो गया है, क्योंकि अब आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह फोटो हटाने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह युवती के फोटो को एडिट करके फिर से वायरल कर देगा। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment