Thursday, May 15, 2025

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अमरसिंह पुर निवासी अंकित पुत्र बाबूराम व मोनी पुत्र सतवीर बाइक से परीक्षितगढ़ से अपने गांव अमरसिंह पुर जा रहे थे, जैसे ही वह बढला मार्ग सौंदत रास्ते पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जहां मौके पर अंकित की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव‌ का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर नहीं दी गई है मृतक अंकित की मां मुनेश, भाई राहुल, बहन पारुल, स्वाति, प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है अंकित मजदूरी का काम करता था

No comments:

Post a Comment