Thursday, May 15, 2025

जूनियर वर्ग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें अरुण सिह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को दूसरे वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 

यह मैच जीटीबी इलेवन व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच होगा। वर्ग में फाइनल मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा। वहीं जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला 17 को खेला जाएगा। क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में जीटीबी स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह सलवान, शिवानंद सिंह, सश करन सिंह सलवान, डॉ. कर्मेंद्र, आनंद कश्यप, रजनीश कोशल आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment