Friday, May 9, 2025

सम्राट मलिक ने सीमा पर सेवा के लिए तैयार रहने की घोषणा की

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने सीमा पर सेवा के लिए तैयार रहने की घोषणा की है। उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

सम्राट मलिक ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद से देशवासी आतंकियों के खात्मे की मांग कर रहे थे। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से लोगों को कुछ राहत मिली है। मलिक ने बताया कि उन्होंने कॉलेज के दौरान एनसीसी से बी और सी सर्टिफिकेट हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश को आपातकालीन सैनिकों की जरूरत पड़ी तो वह भारत माता की रक्षा के लिए सेवा में शामिल होने को तैयार हैं। उनके कॉलेज के कई अन्य साथी भी इसके लिए तैयार हैं। वर्तमान में पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा के लिए कहीं भी जाने को तैयार हैं। उनका मानना है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।

No comments:

Post a Comment