Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से ओतप्रोत लघु नाटिका के रूप में क्रांति का दृष्टांत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने मेरठ की गौरव गाथा के सुंदर दृश्यों को दर्शाकर प्रारम्भ किया।


कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया। क्रांति क इस दृष्टांत में सभी नेशनल हिरोज के वेश में सुसज्जित होकर अपने अमर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर कर मेरठ के गौरव की गाथा को सुंदर लघु नाटिका का रूप देकर प्रस्तुत किया। आजादी के लिए क्रांति की चिंगारी लगाने वाले हिरोज एवं समय-समय पर हुई घटनाओं को बहुत ही संदुर ढंग से पेश किया। 10 मई 1857 की क्रान्ति की चिंगारी को याद कर स्लोगन भी बोले, जिसने सभी के मन को जोश से भर दिया। 



बच्चों ने धन सिंह कोतवाल के बलिदान को भी याद किया तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई किस तरह अंग्रेजों से अपने देश को आजाद कराने के लिए मैदान में टूट पड़ी थीं, इन सभी घटनाओं को एक सुंदर नाट्य रूपांतर का रूप भी दिया गया। नैनिका, तेग रूप, गर्वित एवं भास्कर ने कार्यक्रम का संचालन अपने शिक्षकों के संरक्षण में बहुत ही सुंदर रूप से किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here