शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में एक महिला के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। पीड़िता कमल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कमल की शादी राजेंद्र के साथ 18 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे हैं -16 वर्षीय सत्संग और 12 वर्षीय मेल।
पीड़िता
ने बताया कि उसकी ननंद सुधा और नंदोई मुकेश, जो मुरादनगर के रहने वाले हैं, अक्सर उसकी
ससुराल में आते हैं। वे उसके पति को उसके खिलाफ भड़काते हैं, जिसके बाद पति उसके साथ
मारपीट करता है। पिछली बार भी जब मारपीट हुई थी, तो वह अपने मायके चली गई थी। परिवार
के लोग समझा-बुझाकर उसे वापस ले आए। लेकिन फिर से उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसे
गंभीर चोटें आईं। आज की घटना में मारपीट के दौरान उसकी जान भी खतरे में थी। शोर सुनकर
आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पीड़िता को बचाया। इसके बाद उसने डायल 112 पर
अपने परिवार को सूचित किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment