Tuesday, May 20, 2025

परिक्षेत्र के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि उप्र जनहित गारन्टी अधिनियम में अधिसूचित गृह विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवाए सिटीजन पोर्टल के माध्यम से जनसाधारण को प्रदान की जाती हैं, जिसकी समीक्षा उप्र शासन द्वारा समय-समय पर की जाती है।

मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ द्वारा पोर्टल से प्राप्त नागरिक सेवाओं चरित्र सत्यापन, किराएदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन इत्यादि का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है, जिसके लिए चारों जनपद बधाई के पात्र हैं। नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन, किराएदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि के अन्तर्गत जनपद मेरठ में 820, जनपद बुलन्दशहर में 441, जनपद बागपत में 270 व जनपद हापुड़ में 160  कुल 1691 आवेदन सिटीजन पोर्टल से प्राप्त हुए, जिनका चारों जनपदों द्वारा 15 दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है।

डीआईजी ने बताया कि गत माह रेंज के सभी जनपदों की समीक्षा कर नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है। परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को नागरिक सेवाओं का शासन एवं मुख्यालय की मंशानुसार इसी तरह आगे भी पूर्ण मनोयोग से समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment