Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित


संजय जैन

नित्य संदेश, नजीबाबाद। क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से अदब सिटी कालोनी  में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो कि चार जिन्दगियां बचाता है और रक्त दान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है। पीआर बीसी बनती है। प्लाज्मा और प्लैटलैट्स का निर्माण होता है। कार्यक्रम में डॉ. योगेन्द्र सिंह ने रक्तदान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आफताब नौमानी वरिष्ठ पत्रकार और शायर, संरक्षक इंजीनियर मौ. अज्जम खान चैयरमेन नजीबाबाद, प्रेरणा स्रोत डाक्टर मरगूब अली, विशिष्ट अतिथि नईम सिद्दीकी अध्यक्ष सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद, अशरफ अली, मौहम्मद आसिफ ग्राम प्रधान अलीपुरा, डाक्टर मौहम्मद रिज़वान प्रदेश संगठन मंत्री क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश व गरिमामय उपस्थिति केसी मठपाल निदेशक रमा जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद, डाक्टर भावना अरोड़ा प्रोफेसर रमा जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद व संयोजक मास्टर तनवीर अहमद प्रदेश अध्यक्ष कौ.उ.शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश रहे। 


रक्तदान करने वालों में अभिनव बंसल, सरताज, मास्टर दिलशाद अहमद, मौहम्मद मुनीर अंसारी, मौहम्मद शहबाज, सूफी इमरान, अय्यूब आदि 25 लोग रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड सेंटर सिविल लाइन बिजनौर द्वारा लगाया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here