Tuesday, May 20, 2025

वी ने लॉन्च किया नया कैंपेन

 


-6 महीनों में 1,00,000 से अधिक टॉवर्स के एडिशन को किया हाईलाईट

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने वित्तीय वर्ष 24-25 के 6 महीनों के दौरान देश भर में 1,00,000 से अधिक टावर्स शामिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए अपने नए कैंपेन का अनावरण किया। यह उपलब्धि नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने तथा नेटवर्क का पैमाना और स्पीड बढ़ाने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वी के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने कहा, ‘‘हमारे नेटवर्क का विस्तार सिर्फ पैमाने के बारे में नहीं हैबल्कि स्मार्ट और स्ट्रैटेजिक डिप्लायमेन्ट के बारे में भी है। ज़्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों को प्राथमिकता देकर अपनी स्पैक्ट्रम दक्षता का लाभ उठाकर और गुणवत्तापूर्ण इंडोर अनुभव पर फोकस कर हम भविष्य के लिए तैयार उच्च परफोर्मेन्स वाला नेटवर्क उपलब्ध कराते हैं। छह महीनों में एक लाख टॉवर शामिल करना और सर्वश्रेष्ठ 4जी अनुभव के लिए मान्यता मिलना निरंतर उच्च गुणवत्ता की कनेक्टिविटी के साथ उपभोक्ताओं को बेजोड़ सेवाएं प्रदान करने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’


इस अवसर पर ओगिल्वी के सीनियर ईसीडी रोहित दूबे ने कहा, ‘‘वी के लिए इस फिल्म को तैयार करते समय हमने इस बात को ध्यान में रखा कि हर कम्युनिकेशन दर्शकों में खुशी का संचार करे। इसीलिए हमने टेकनिकल स्टोरी को बयां करने के लिए एनिमेशन को चुना। यह फिल्म टेलीकॉम टावर्स को टीममेट्स में बदलते हुए दिखाती है कि किस तरह से हमारा मजबूत नेटवर्क एक बेहतरीन क्रिकेट टीम की तरह कभी कमज़ोर नहीं पड़ताफिर चाहे गेंद हो या सिगनल। एक लाख नए टॉवर और एक मजबूत टीम। यह हमारा सबसे मजबूत पक्ष है।’’ बड़े ही रोमांचक एवं मनोरंजक अदांज़ में अपने नेटवर्क विस्तार पर रोशनी डालते हुए यह कैंपेन वी के नए नेटवर्क अवतार- द नेटीज़ लेकर आया है- एनीमेटेड कैरेक्टर्स का यह सेट मोबाइल टावर्स से प्रेरित है। आईपीएल के उत्साह के बीच ये अवतार क्रिकेट खिलाड़ियों की डायनामिक टीम के रूप में पेश किए गए हैंसीज़न की सबसे मजबूत टीम का प्रतीक हैं। मस्ती और जोश से भरपूर यह टीम यादगार तरीके से नेटवर्क क्रेडेन्शियल्स को जीवंत करते हुए वी के विकसित होते नेटवर्क की क्षमतापैमाने और फुर्ती का प्रतिनिधित्व करती है। हाल ही के महीनों में वी ने अपने नेटवर्क के विस्तार में तेज़ी से प्रगति की है। इसने मुंबईचण्डीगढ़ और पटना में 5जी सेवाओं का लॉन्च किया और जल्द ही दिल्ली एवं बैंगलोर में भी लॉन्च के लिए तैयार है। 


साथ ही वी ने 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, स्पैक्ट्रम बैण्ड्स पर नए टॉवर्स एवं अपग्रेड्स के माध्यम से क्षमता और कवरेज बढ़ाते हुए अपने 4जी नेटवर्क को भी मजबूत बनाया है। इस विस्तार के परिणामस्वरूप उपभोक्ता बेहतर इंडोर एवं आउटडोर कवरेजफास्ट डेटा स्पीड एवं व्यापक सर्विस फुटप्रिन्ट का लाभ उठा सकते हैं-  4जी का सशक्त अनुभव अब 1.07 बिलियन उपभोक्ताओं तक पहुंच गया है। 360 डिग्री कैंपेन की अवधारणा ओगिल्वी इंडिया द्वारा तैयार की गई हैजिसमें दो टीवी विज्ञापन फिल्माए गए हैं। यह कैंपेन 17 मई से लाईव होगा और इसे टीवीओटीटीरेडियोसोशल मीडिया एवं यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म्स पर प्रोमोट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment