नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हम कदम नाट्य संस्थान
द्वारा कुटी चौराहा के निकट एमएसएमएफ एकेडमी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें मनोज रमीला, उप रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और सुमन वैद,
महोत्सव प्रकोष्ठ के प्रमुख, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, तसव्वर अली, बाल
रंगमंच विशेषज्ञ ने प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के
साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों में बाल रंगमंच कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है।
चित्तरंजन त्रिपाठी, निदेशक,
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और प्रदीप कुमार मोहंती, रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय
नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली ने मेरठ में बाल रंगमंच कार्यशाला आयोजित करने की अनुमति
दे दी है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय मेरठ के बाल रंगमंच विंग ने 'हम कदम' रंगमंच संस्था
के सहयोग से मेरठ शहर में पहली बार बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया है। इस कार्यशाला
का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है, ताकि उन्हें नाट्य गतिविधियों
के माध्यम से अपने आसपास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।
प्रो. असलम जमशेदपुरी,
अध्यक्ष, उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इस कार्यशाला में विशेष वक्ता
होंगे। इस अवसर पर प्रो. विदुषी शर्मा डीन एकेडमी (मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लोहिया
नगर मेरठ), स्मिता सिंह (प्रधानाचार्य, द एकेडमी, एमएसएम की एक इकाई), रुबीना नूर,
कोषाध्यक्ष, आबिद, सचिव, गुलशन, सदस्य, ममता सिंह, सदस्य, इसरार अहमद, सदस्य, हम कदम
थिएटर संस्थान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment