Monday, May 5, 2025

दंपत्ति से लूट करने वाले आधा दर्जन लुटेरों को किया गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति के घर पर रैकी कर लूट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपने नाम समीर पुत्र दिलशाद, अहमद पुत्र इस्लाम, भयकडा उर्फ फुरकान पुत्र मुस्तकीन, सामिल पुत्र रिफाकत, इमरान पुत्र यूसुफ एवं अनस पुत्र मौ. इकबाल (सोनार) बताया। लुटेरों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए एसपी देहात ने बताया कि गत अप्रैल को कस्बा हर्रा में बुजुर्ग दंपत्ति सुभाष के घर से लूट गई की थी। समीर पुत्र दिलशाद ने घटना से दो-तीन दिन पहले दिन में जाकर बुजुर्ग के घर की रेकी की थी व उनके घर के बारे में सारी जानकारी इकट्टा की थी। कहा से जाना है, कहा दरवाजा है व कहा संदूक रखी है। घटना वाली रात मौसम खराब था व लाईट चली गयी थी। मौका देखकर लुटेरों ने बुजुर्ग दंपती के घर जाकर तमंचा दिखाकर घर को खंगाल डाला। जहां से एक अंगूठी, एक दो तोले का हार व कानों की एक जोडी बाली, एक मोबाइल तथा 4000 हजार रुपये लूट लिए थे।

No comments:

Post a Comment