Tuesday, May 20, 2025

25 मई को प्रेस क्लब में होगा पुस्तक लोकार्पण एवं चर्चा

 


सपना साहू

नित्य संदेश, इंदौर। लेखिका निरुपमा त्रिवेदी की पुस्तक-पथ उजियारा (काव्य संग्रह) का विमोचन वामा साहित्य मंच के तत्वावधान में 25 मई को एमजी रोड कोठारी मार्केट स्थित प्रेस क्लब में होगा। लोकार्पण आयोजन में अध्यक्षता डॉ. विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश, मुख्य अतिथि डॉ. पद्मा सिंह, भूतपूर्व प्राचार्य एवं निदेशक, साहित्य मंत्री और ज्योति जैन वामा अध्यक्ष करेंगे। चर्चाकार डॉ. गरिमा संजय दुबे तथा संचालनकर्ता प्रीति दुबे रहेगी।

No comments:

Post a Comment