रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के किठौर मार्ग पर दृष्टि आई क्लीनिक पर आंखों का निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में 250 मरीजों की निशुल्क जांच की गयी। उद्घाटन चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काटकर किया, जिसमें 45 मरीज का मोतियाबिंद की जांच की। मोतियाबिंद व चश्मा के लिए भारी छूट देने की बात कही। इस मौके पर इमाम मौलाना आरिफ, कारी इस्माइल, डा. एमटीआर खान, बिलाल कुरेशी, तनवीर खान, जेद, अनस, अमान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment