Saturday, May 17, 2025

21 दुकानदारों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सेंट्रल मार्केट स्थित अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर आवास विकास ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 21 दुकानदारों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली करने का नोटिस जारी किया है।

यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। कॉम्प्लेक्स में दुकान नंबर 661/6 के मालिक राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने 1992 में यह दुकान खरीदी थी। उनका कहना है कि यह जगह पहले रेजिडेंशियल थी, जिसे मालिक ने कमर्शियल में बदल दिया। वे इसका टैक्स भी कमर्शियल रेट पर चुका रहे हैं। 2014 में इस मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ था। हाईकोर्ट ने इस कॉम्प्लेक्स के नियमितीकरण के आदेश दिए थे। आवास विकास को 15 दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां व्यापार कर रहे हैं। उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च चल रहा है। वे सरकार से समझौते की गुहार लगा रहे हैं। एडवोकेट अनंजय सिंह ने बताया कि व्यापारी अपना व्यापार और दुकानें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment