Friday, May 23, 2025

ऋषभ क्रिकेट एकेडमी वॉरियर्स ने 1 विकेट से जीता मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में शुक्रवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी वॉरियर्स ने एक विकेट से जीत प्राप्त की। ऋषभ की टीम ने जीटीबी को हराकर बढ़त बनाई।

गुरु तेग बाहदुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 231 रन बनाए। इसमें रिहान ने 47, मुर्शिद ने 42, वैभव ने 40 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कुणाल ने 4, पार्थ ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए और एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से कृष्णा ने 44, अक्षय जैन ने 41, पार्थ ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आदित्य ने तीन व रिहान ने दो विकेट प्राप्त किए। मुख्य अतिथि डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज शनिवार को टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment