Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

परिश्रम" स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना में बुधवार को बहुप्रतीक्षित स्कॉलरशिप परीक्षा "परिश्रम" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

यह परीक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। परीक्षा का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और विश्वास दोनों ही देखने को मिला। संस्थान द्वारा पिछले दो महीनों से इस परीक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही थी। परीक्षा के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क संरचना तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। छात्रों एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय सामाजिक उत्तरदायित्व बताया। इस आयोजन की सफलता में संस्थान के प्रवेश प्रभारी सुमित काकरान, चीफ प्रॉक्टर राहुल पोसवाल, डीन रुचिका गुप्ता, डीन संजीत सिंह, डीन पंकज भारद्वाज और निधि शर्मा सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here