नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सिवालखास विधानसभा की ग्राम पंचायत मैनापुठी में गांव के
समस्त ब्राह्मण समाज के पुरोधाओं के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी पंकज शर्मा के
मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश
फौजी ने परशुराम शोभा यात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया।
परशुराम शोर्य यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए परशुराम शोभा यात्रा का समापन गांव
के मुख्य मंदिर पर हुआ, उसके बाद मंदिर में भगवान परशुराम की
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई़। समस्त ग्रामीणों ने हवन, यज्ञ किया और परशुराम जन्मोत्सव को उत्साह के साथ मनाया। जिसका नेतृत्व राजपाल शर्मा ने किया। यात्रा में
जयप्रकाश शर्मा, क्रान्ति प्रसाद, नरेश, बुधप्रकाश, रामनाथ, रामफल, अभिषेक, उज्जवल, अनिकेत, अनुराग, गौरव शर्मा, सोनू शास्त्री, मोंटी शास्त्री आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment